क्या पतंजलि गाय का शुद्ध घी देता है ?

भाई मेरे पतंजलि ही नहीं समूचे भारत में इसी कोई भी कम्पनी नहीं है जिसके पास इतनी गाय हो जो भारत जैसे देश को घी खिला सके अब बात करते है पतंजलि के गाय के देशी घी की पतंजलि भारत की बहुत बड़ी और स्वदेशी कम्पनी है जो भारत में स्वदेशी और शुद्धता के साथ पूर्ण प्रामाणिकता के साथ अपने प्रोडक्ट बेचती है

अब प्रश्न उठता है इतना घी आता कहा से जो हजारों टन रोज बेचा जाता है तो हम बता दे श्री मान जी
स्वामी रामदेव जी का मुख्य उद्देश्य है हमारे गांव का किसान समृद्ध हो और मेरा भारत गावों में बसता है कर्नाटक में हमारे देश की सबसे ज्यादा गाय है और वहां के किसानों से दूध और मक्खन खरीद कर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार भेजा जाता है


वहा से पूर्ण स्वछता से उसकी पेकिंग कर के मार्केट में
में उपलब्ध कराया जाता है जो कि मिलावट रहित और सुद्घ होता है

Leave a Comment