अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय क्या है

अगर आपके परिवार के लोग आपकी बातों समझते और मानते है तभी आप सबको बोल सकते है क्योंकि सबकी थोड़ी अपनी समझ, काम भी होती है। स्वस्थ रहने के लिए रोज सुबह उठाना, धूप में बैठना, walk करना, व्यायाम करना, योग और natural चीजों का प्रयोग करना।

लोगों को साबुन, शैम्पू, वही, toothpaste से भी hormonal disbalnce और allergy हो रहे, impotency स्वास्थ्य समस्या हो रही। जितना synthetic, chemical युक्त cheeze प्रयोग कर रहे 50 saal तक तो side effects दिख रहे सब ko kisi na किसी रूप में।

पहले स्किन को अच्छा रखने के लिए लोग बॉडी लोशन, sun स्क्रीन, पता नहीं क्या क्या लगवा रहे tv वाले , अब पता चल रहा सबमें कैंसर causing, allergy, hormonal imbalance वाले substance hai, जो ye सब ईस्तेमाल नहीं किए बचपन से वो ही बेहतर।

जो बच्चे बचपन मे ना नहाते, ना ब्रश करते थे, ज्यादा चमकीली स्किन और स्ट्रॉन्ग दाँत वाले रहे रहे है lol कैसे ।(गाँव में देख लो सबकी स्किन दातुन करना और सरसों का उत्पन)

अब बोल रहे मुल्तानी मिट्टी लगा के, राख लगाओ, क्योंकि vo paani नदी के aur जल के जीवो को भी मार aur बीमार kar रहा। Natural खाना, बिना strong pesticide vala

धन्यवाद…

Leave a Comment