दांत का दर्द अगर आपको हो रहा है और आपको तत्काल राहत चाहिए आप अगर डॉक्टर के पास नहीं जा पाने स्थिति में है तो मैं आपको एक उपाय बता रहा हूं दांत जिस में दर्द हो रहा है उसके नीचे एक लोंग दवा लें और लोंग दबाकर उस से जो थूक बन रहा है उसको बाहर तू कुत्ते रहें क्योंकि लॉन्ग बहुत गर्म होती है तो अगर वह पेट के भीतर उस का रस जाएगा तो वह आपको गर्मी कर सकता है

इसलिए उसका रस भीतर न जाने दें या फिर आप मार्केट में लॉन्ग का तेल आता है उसको भी ला सकते हैं और एक छोटे से रुई के सावे मे रुई का तेल लगाकर उसको उस दांत पर रख ले जिससे आपको थोड़ी ही देर में दांत दर्द से राहत मिल जाएगी यह दांत दर्द की एक अचूक दवाई है
इसके अलावा अगर आपके दांत में कीड़ा लग गया है और आप लगातार 5 दिन तक इस दिल को रखते हैं तो आपको लंबे समय के लिए दर्द से राहत भी मिल सकती है वैसे दांत में अगर कीड़ा लगा है तो रूट कैनाल ट्रीटमेंट करवाया जाता है
उस ट्रीटमेंट को करवाने के बाद उसने मसाला भर दिया जाता है जिसके बाद दांत का दर्द लगभग बंद हो जाता है लेकिन यह मसाला दो-तीन साल के भीतर ही गांव से निकल जाता है जिसको आप को फिर से भरवाना पड़ता है